वानी

Add To collaction

आर्यन और जीनी को शादी

आर्यन चैप्टर 8
     
             

अब तक आपने पढ़ा छोटा आरव जीनी के घर आता है और सबके सामने कहता है की जिन सिर्फ मेरा है और वहाँ से भाग जाता है श्लोक जी को आर्यन की फिकर होने लगती है जीनी से पूछने पर वो बताती है की उसे आरव से डर नहीं लगता है आरव वहाँ से भाग जाता है

************************

अब आगे

आरव वापस कमरे में आता है उसके हाथ में काले रंग की मोती की माला थी। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आरव  वह माला जिनी के गले में डाल देता है
और अपनी मां के सिंदूर की डिब्बी का सारा सिंदूर उसके माथे पर डाल देता है और उसका हाथ पकड़कर सब को घूरते हुए चिल्ला कर कहता हैं ।

"जिन सिर्फ और सिर्फ आरव की है ,और आरव की ही रहेगी अगर इसे किसी ने मुझसे दूर किया तो मैं इस दुनिया को आग लगा दूंगा"

फिर खुद को शांत करते हुए आराम से कहता है "और अब जिन से मेरी शादी हो गई है, तो जिन मेरे साथ जाएगी"

वह उसे खींचते हुए लेकर जाने लगता है तभी जिनी गुस्से में उसका हाथ झटक देती हैं और घूरते हुए कहती हैं "तुम इतना चिल्लाते क्यों हो। मेरी नींद खराब कर दी अब चुपचाप मुझे सुलाओ नहीं तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा, समझे और तुममें तमीज नहीं है क्या? पापा अंकल आंटी से बात करने की"

आरव चुपचाप उसकी डांट सुन रहा था और बाकी सब उनदोनों को देख कर हैरान थे
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या कहे क्या नहीं समझ नहीं आ रहा था, तभी श्लोक जी कहते हैं "इन दोनों की शादी कल ही होगी"।

सब उन दोनों को देख रहे थे जिनी आरव को धक्का दे देती है और उंगली दिखाते हुए कहती हैं "अब चुपचाप मेरा सिर सहलाओ तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी नींद खराब करने की"  जिनी उसकी गोद में सर रखकर लेट जाती है। आरव उसका सिर सहलाने लगता है और उसका गुस्सा जाने कहां गायब हो जाता है

*****************

वर्तमान

आर्यन की आंखें नम थी वह खुद से ही कहता है "वह आखिरी रात भी जब तुम सुकून से मेरी गोद में सिर रखकर सोई थी, आज 11 साल बाद तुम मुझसे मिली और मैं तुम्हें खो नही सकता" आर्यन उठकर अपने कमरे में चला जाता है।

वह जैसे ही कमरे में आता है तो देखता है जिनी टेडी बियर को गले लगाए सो रही थी। आर्यन को टेडी से जलन होने लगती हैं वह जाता है और झटके से टेडी को खींचकर उससे दूर फेंक देता है। उसके खींचने से जिनी की नींद खुल जाती है और जीनी उसे घूरते हुए कहती हैं "क्या है मेरी नींद से कोई तकलीफ है आपको, जब देखो मेरा टेडी फेंक देते हैं"

आर्यन कुछ नहीं कहता बस घूरता रहता है जिनी गुस्से में उठती हैं और उंगली दिखाते हुए कहती हैं "देखिए मुझे बहुत नींद आ रही है, और मुझे सोना है"

फिर कुछ सोचकर जिनी के चेहरे पर शैतानी मुस्कान आ जाती है । वह आर्यन को बेड पर धक्का दे देती है, और उसे घूरते हुए कहती हैं "आपने मेरी नींद खराब की अब आप ही मुझे सलायेंगे"

इतना कह कर वह उसकी गोद में सर रख कर लेट जाती है फिर कहती हैं "अब मेरा सिर सहलाओ, ताकि मुझे नींद आ जाए" और अपनी आंखें बंद कर लेट जाती है ।

जिनी की हरकत देख आर्यन के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है वह अचानक से जिनी को सीधा कर देता है और उसके ऊपर आ जाता है और उसकी आंखों में देखते हुए कहता है।

"अब तुम बच्ची नहीं हो, जो तुम मेरी गोद में सिर रखकर सोओगी अब  हम बड़े हो गए हैं, और तुम मेरी बीवी हो"

जिनी मासूमियत से उसकी आंखों में देखते हुए कहती हैं "लेकिन आपका वजन ज्यादा है और ऐसे आप मेरे ऊपर सोएंगे तो मुझे नींद नहीं आएगी "

आर्यन को उसकी मासूमियत पर प्यार आ रहा था लेकिन उसकी नाराजगी बीच में आ जाती है। वह उठकर उसके बगल में लेट जाता है और उसे अपनी बाहों में भर लेता है। आंखें बंद कर लेता है जिनी उसे अभी भी देख रही थी आर्य आंखें बंद करते हुए कहता है मैं थक गया हूं। अब चुपचाप सो जाओ ।

जिनी उसे देखते हुए कहती हैं "मैं कुछ कहूं आपसे"
आर्यन उसे एक नजर देखता है फिर दोबारा अपनी आंखें बंद करते हुए कहता है "बोलो"

जिनी उसके सीने पर अपनी अंगुलियां घुमाते हुए कहती हैं "गोद में सिर रखकर  सोने से ज्यादा, ऐसे सोने में अच्छा लग रहा है, पता होता तो बचपन में ऐसे ही सोती" उसकी बात सुन आर्यन एक झटके से अपनी आंखें खोलता है और उसे देखने लगता है । जिनी बस दांत दिखा देती है और उसे पकड़ कर आंखें बंद कर देती है। उसकी इस हरकत पर आर्यन मुस्कुरा देता है और उस पर अपनी पकड़ कस देता है! दोनों ऐसे ही सो जाते हैं, आज सालों बाद आर्यन सुकून की नींद सोया था।

अगली सुबह आर्यन की जैसे ही नींद खुलती है वह देखता है कि जीनी उसे घूर रही थी। आर्यन उसे घूरते हुए कहता है "क्या है ऐसे क्यों घूर रही हो"
जिनी उसके  हाथ की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं "अगर आप मुझे छोड़ देंगे तो मैं जाऊंगी ना , मुझे और भी काम है "एक आप है सुबह 8:00 बज गए हैं लेकिन नींद पूरी नहीं होती, और आपने इतना कस के पकड़ा है मुझे दर्द हो रहा है"

आर्यन उसे छोड़ देता है और झटके से उठते हुए कहता है "क्या हुआ, कहां दर्द हो रहा है बताओ, मुझे दिखाओ क्या हुआ वह?
और जिनी की साड़ी हटाने की कोशिश कर रहा था। जिनी अपनी साड़ी पकड़ते हुए कहती हैं । "रुकिए एक मिनट, आप यह क्या कर रहे हैं, मैं बताती हूं लेकिन पहले आप मुझसे दूर हो जाइये"

जिनी की बात सुन आर्यन उसे पलट कर उसके ऊपर आ जाता है और किस करने लगता है।

क्या अंजाम होगा इनकी मोहब्बत का? जब दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करते थे तो क्या वजह थी उनके अलग होने की? क्या आर्यन जीनी को ले जायेगा उसकी दुनिया में वापस? क्या आर्यन पुरानी बातें भूल गया है? क्या मोड लेने वाली है कहानी

जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी आर्यन इश्क़ की अनोखी दास्ताँ
मिलते हैं अगले चैप्टर में
              
        वानी


   16
1 Comments

Gunjan Kamal

23-Apr-2023 07:31 PM

Nice part 👌

Reply